बदायूं। समाजवादी पार्टी के बदायूँ संसदीय क्षेत्र से सांसद आदित्य यादव कल 22 मार्च से दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बदायूँ आ रहे है।
इसके अंतर्गत 22 मार्च अपरान्ह 1.00 बजे को विधानसभा क्षेत्र बिसौली के अन्तर्गत ग्राम भवानीपुर नगला तथा दोपहर 2.00 बजे ग्राम मितोली में पी0डी0ए0 पंचायत कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें। तत्पश्चात् संसदीय क्षेत्र बदायूँ में आयोजिल विभिन्न राजनैतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें तथा रात्रि विश्राम बदायूँ स्थित अपने निज निवास डी0एम0 रोड पर करेेंगे।
23 मार्च को प्रातः 9.00 बजे बदायूँ स्थित अपने निज निवास पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता से मुलाकात करेगें इसके उपरान्त दोपहर 2.00 बजे विधानसभा क्षेत्र बिसौली के ग्राम भरतपुर में आयोजित होली मिलन समारोह एवं पी0डी0ए0 सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात् संसदीय क्षेत्र बदायूँ में आयोजिल विभिन्न राजनैतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें।