वंचित पात्रों को योजनाओं लाभ देना मेले का उद्देश्य, सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर मेले का कराएं भव्य आयोजन, शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित
बदायूँ। प्रदेश सरकार के 08 वर्ष व केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर बदायूं क्लब बदायूं में 25 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेले के लिए शासन स्तर से नामित किए गए नोडल अधिकारी उपायुक्त राज्यकर डॉ0 नितिन बंसल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने तथा मेले का भव्य आयोजन कर मिसाल पेश करने के निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी आयुक्त राज्यकर डॉ0 नितिन बंसल ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर अच्छी तैयारी की गई है, उनको मूर्त रूप देने की आवश्यकता है। सभी विभागीय अधिकारी परस्पर विभागीय समन्वय के साथ माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करें। उन्होंने मेले में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा ग्राम पंचायत स्तर से भी मेले में लोग प्रतिभाग करें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा।
नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, कृषि, बेसिक शिक्षा, एनआरएलएम, उद्योग, पंचायती राज, बाल विकास एवं पुष्कर, नेहरु युवा केन्द्र, खाद्य सुरक्षा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों से एक-एक कर उनके द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम तथा विधानसभावार व नगर निकाय में आयोजित होने वाले एक दिवसीय मेले की तैयारियों की भी जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली।
नोडल अधिकारी ने कहा कि मेले का एक उद्देश्य यह भी है कि जो पात्र योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं वह मेले में आकर उन योजनाओं का लाभ लेकर अपना जीवन स्तर ऊंचा कर सके। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी विभाग अधिकारी कार्य करें।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने तीन दिवसीय मेले की लिए की गई तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान ऋण मेला, फूड कोर्ट लगाया जाएगा। कृषि मेले का भी आयोजन किया जाएगा। विधानसभा में होने वाले कार्यक्रमों के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा संबंधित विधानसभा अंतर्गत आने वाले विकासखंड के विकासखंड अधिकारी को सह नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत रेहड़ी, पटरी वालों को भी लाभान्वित किया जाएगा तथा योजनाओं के हेतु पात्रों के लिए मौके पर ही पंजीकरण की व्यवस्था भी जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को मेले के दौरान सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी द्वारा उनको जनपदीय नोडल अधिकारी नामित किया गया है। व्यापार मंडल द्वारा केंद्र सरकार के 10 वर्ष व प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने पर योजनाओं की प्रदर्शनी तथा उद्यमियों के लिए किए गए उत्कर्ष कार्यों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 25 मार्च को कार्य तीन दिवसीय मेले के प्रथम दिन जनपद के वीर सपूत शहीद के परिजनों को धनराशि का चेक भी प्रभारी मंत्री द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम में योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र आदि का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की थीम यू0पी0: भारत का ग्रोथ इंजन है।
बैठक के दौरान सभी उप जिलाधिकारी ने विधानसभा बाहर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में नोडल अधिकारी को अवगत कराया। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा, सभी उप जिलाधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।