Homeबदायूंबदायूं विधायक ने दो स्थानों पर शमशान भूमि निर्माण को दिलाई धनराशि

बदायूं विधायक ने दो स्थानों पर शमशान भूमि निर्माण को दिलाई धनराशि

चकोलर और मोहम्मद नगर सुलरा में कार्य शुरू

बदायूं l शहर भाजपा विधायक और पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता के प्रयासों के चलते विधानसभा क्षेत्र के गांव चकोलर और मोहम्मद नगर सुलरा में शमशान भूमि के निर्माण के लिए शासन ने धनराशि मंजूर की है l पंचायती राज विभाग से मिली धनराशि से दोनों स्थानों पर कार्य शुरू हो गया है l
विकासखंड सलारपुर क्षेत्र के ग्राम चकोलर और विकासखंड जगत क्षेत्र के मोहम्मद नगर सुलरा की जनता ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक और पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता से गांव में शमशान भूमि का निर्माण कराए जाने की मांग की थी l विधायक श्री गुप्ता ने जनता को आश्वासन दिया था कि वह जल्द ही दोनों गांव में शमशान भूमि का निर्माण करने के लिए शासन से धनराशि दिलाने का प्रयास करेंगे इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और पंचायती राज विभाग के मंत्री से मुलाकात कर प्रस्ताव दिया l पूर्व राज्य मंत्री के प्रस्ताव पर शासन ने हरी झंडी देते हुए दोनों स्थानों के लिए पंचायती राज विभाग से शमशान भूमि के निर्माण के लिए धनराशि मंजूर कर दी l पूर्व राज्य मंत्री श्री गुप्ता ने बताया कि उक्त धनराशि पंचायती राज विभाग से प्राप्त हो गई है इसके लिए 24.36 लाख की धनराशि ग्राम निधि में पहुंच चुकी है और उसे कार्यवाही संस्था द्वारा श्मशान भूमि का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है l भाजपा विधायक ने कहा है कि दोनों स्थानों पर श्मशान भूमि का निर्माण हो जाने से क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा l उनका कहना है कि क्षेत्र के विकास के लिए वह किसी भी स्तर पर कसर नहीं छोड़ रहे हैं l बदायूं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग सभी गांव में सड़कों का निर्माण कार्य हो चुका है और कई सड़कों के निर्माण के लिए उनके द्वारा स्वीकृति दिलाई जा चुकी है, वहां पर कार्य चल रहा है l भाजपा विधायक ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार का पूरा फोकस गांव और शहर के विकास पर है जिसके लिए भरपूर बजट दिया जा रहा है l उन्होंने कहा है कि बदायूं विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है और आने वाले समय में यह क्षेत्र अपनी अलग पहचान बना सकेगा l वह जनता के हर दुख सुख में साथ हैं l
इसी क्रम में आज मुहम्मद नगर सुलरा में शमशाम भूमि का शिलान्यास कार्यक्रम हुआ।इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री मति रिंकी पत्नी राकेश के द्वारा स्वागत किया गया एवं जिला उपाध्यक्ष सोबरन सिंह राजपूत, श्री कृष्ण पाठक,किशनपाल पासवान,मुनेंद्र पाठक,रोहित द्वेवेदी,सुरेश गुप्ता,अंकित शक्या,राहुल चौहान,सतीश शक्या सचिव,रमेश चौहान,अमन पाठक आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments