Homeबदायूंडीएम ने की गंगा एक्सप्रेसवे की समीक्षा

डीएम ने की गंगा एक्सप्रेसवे की समीक्षा

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने गुरुवार को अदानी के बिनावर स्थित बेस कैंप में गंगा एक्सप्रेसवे की समीक्षा की। उन्होंने एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड व अदानी ग्रुप के अधिकारियों को बदायूं से गुजरने वाले एक्सप्रेसवे के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए कहा तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।
उल्लेखनीय है कि जनपद मेरठ से जनपद प्रयागराज तक लगभग 565 किलोमीटर का नया 6 लेन एक्सप्रेसवे प्रदेश सरकार द्वारा बनाया जा रहा है। बदायूं में यह एक्सप्रेसवे लगभग 91 किलोमीटर का है जिसमें यह बिनावर से प्रारंभ होकर दातागंज के कुंडरा मजरा तक रहेगा।

एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के सीनियर मैनेजर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन दीपक सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे चार ग्रुप में ग्रुप 1, ग्रुप 2, ग्रुप 3 व ग्रुप 4 में है। प्रत्येक ग्रुप में तीन पैकेज हैं। अदानी ग्रुप के द्वारा एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड को ग्रुप 2, 3 व 4 दिए गए हैं। जिसकी कुल लंबाई 460 किलोमीटर है। ग्रुप एक आईआरबी इंफ्रा कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है जिसकी कुल लंबाई 105 किलोमीटर है।
उन्होंने बताया कि बदायूं में एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के पास ग्रुप 2 के अंतर्गत 85 किलोमीटर 6 लेने एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जाना है जिसमें से 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि बदायूं में तीन इंटरचेंज भी बनाए जा रहे हैं जो की वनकोटा, बिनावर व दातागंज में है, इन तीनों का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त एक रेलवे ओवर ब्रिज भी बनाया जा रहा है जिसका 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। बदायूं से गुजरने वाले 91 किलोमीटर में से 85 किलोमीटर एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के पास है तथा 6 किलोमीटर का कार्य ग्रुप प्रथम में आईआरबी इंफ्रा व सीडीएस कंपनी के पास है। उन्होंने बताया कि बदायूं से गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के हिस्से का कार्य मई 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट एन0जी0 शमी, अदानी ग्रुप के चीफ ैप्रोजेक्ट मैनेजर सचिन धमान्डा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments