वैन कंपोजिट स्कूल के बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण
बिल्सी। विकास खंड अंबियापुर क्षेत्र के गांव वैन स्थित पीएम श्री कंपोजिट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रविवार को शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल का दौरा किया, जहाँ उन्होंने विद्यालय की सुविधाओं का अनुभव लिया। स्कूल कैंपस में बच्चों के प्रवेश करते ही डायरेक्टर वीपी सिंह, एमडी राहुल सिंह, प्रिंसिपल रविंद्र सिंह समेत सभी शिक्षकों ने बच्चों और स्कूल स्टाफ का स्वागत किया। इस शैक्षिक भ्रमण में बच्चों को फ्यूचर लीडर्स स्कूल के शिक्षकों ने अपने अनुभवों से प्रेरित किया और जीवन में सफलता की ऊंचाईयों को प्राप्त करने के लिए कैसे मेहनत करनी चाहिए। इस भ्रमण के दौरान, छात्रों ने विद्यालय की विभिन्न सुविधाओं, जैसे कि संगीत कक्ष, कंप्यूटर कक्ष एवम् डिजिटल रूम्स का अनुभव लिया। यह भ्रमण सरकारी विद्यालय के बच्चों के बीच शैक्षिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस भ्रमण में स्कूल के इंचार्ज राकेश यादव, पान सिंह, प्रेमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।