Badaun जिलाधिकारी, बदायूँ तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा ईद-उल-फितर के दृष्टिगत शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु नगर क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त की गई तथा ईदगाह व मस्जिदों पर भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी, बदायूँ श्रीमती निधि श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली/सिविल लाइन मय पुलिस बल द्वारा ईद-उल-फितर के दृष्टिगत शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु नगर क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले स्थानों, ईदगाह व छोटे सरकार/ मुख्य बाजारों/चौराहों, आदि जगहों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
महोदय द्वारा ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगातार सतर्क/मुस्तैद रहकर ड्यूटी सम्पादित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पैदल गश्त के दौरान श्री अरूण कुमार अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार उपध्याय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री प्रवीण कुमार व अन्य अधि0गण तथा कर्म0गण मौजूद रहे।