कुटी मंदिर में महिलाओं ने गाए माता रानी के भजन
बिल्सी। नवरात्र के दूसरे दिन नगर के हनुमानगढ़ी देवी मंदिर में आज सोमवार को भी भक्तों की काफी भीड़ रही। सभी ने मां ब्रहमचारिणी के साथ ही अन्य देवियों का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इसके अलावा नगर के मोहल्ला संख्या दो स्थित मां शीतला देवी मंदिर, नव दुर्गा देवी मंदिर, शिव शक्ति भवन, कुटीर मंदिर, देववाणी मंदिर, चांमुडा देवी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी माता रानी का जलाभिषेक किया। इधर नगर के मुख्य बाजार स्थित कुटी मंदिर में महिलाओं ने मां दुर्गा की आराधना कर भजनों को गाया। बताते है कि नवरात्र में जो भी महिलाओं मां के भजनों को गाती है, माता रानी उनकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती है। इसलिए नवरात्र में भजनों का विशेष महत्व माना जाता है। इधर भक्तों ने मंदिर और घरों में मां ब्रहमचारिणी की पूजा-अर्चना की।