शराब को पैसे न देने पर पुत्रों ने मां को पीटा, घायल
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरी में रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है। यहां दो कलयुगी पुत्रों ने शराब को रुपए न देने पर अपनी मां के साथ जमकर मारपीट की। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने घायल महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। क्षेत्र के गांव खैरी निवासी रामबेटी पत्नी गजराम सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उनके पुत्र मुनेश और करन ने बीती मंगलवार की रात शराब पीने के लिए रुपए मांग रहे थे। रुपए न देने पर दोनों कलयुगी पुत्रों ने अपनी मां के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की। जिससे उनके हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोट आई है। पीड़िता ने इसकी शिकायत आज सुबह पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है। जहां उसका इलाज चल रहा है। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। मां के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को शीघ्र पकड़ कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।