अवस्थापना आयुक्त ने किया गंगा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण

दिसम्बर 2024 तक चालू हो गंगा एक्सप्रेस-वे

बदायूँ। प्रदेश के अवस्थाना आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को गंगा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। उन्होंने घटपुरी में अडानी ग्रुप के बनाए गए प्लांट का निरीक्षण भी किया। उन्होंने गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनाए जा रहे रेलवे ओवर ब्रिज (आर0ओ0बी0) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गंगा एक्सप्रेस-वे को इसी साल दिसम्बर तक चालू करने के निर्देश भी दिए।प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज/उद्यान एवं खाद्य संस्करण विभाग मनोज कुमार सिंह ने गंगा एक्सप्रेस-वे के विभिन्न एलाइनमेंट का निरीक्षण किया। उन्होंने घटपुरी में अडानी ग्रुप के प्लाट का निरीक्षण किया वहां क्वालिटी लैब का भी निरीक्षण किया तदोपरांत गुणवत्ता के विभिन्न पहलुओं पर बनाई गई पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन को भी देखा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंगा एक्सप्रेसवे प्रत्येक दिशा में दिसंबर 2024 तक चालू हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा मेन कैरिएज का निर्माण दिसंबर 2024 से पूर्व पूर्ण हो जाना चाहिए। इसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा सर्विस रोड पर भी प्राथमिकता पर कार्य होना चाहिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनोज कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, अडानी ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0के0 गोयल, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर सचिन धमांण्डा एचजी इंफ्रा के वाइस प्रेसिडेंट नागप्पन स्वामी, अडानी ग्रुप के कॉरपोरेट अफेयर्स के प्रभारी अभिषेक गौड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

*शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ की बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर हुआ गहन मंथन*

*शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ की बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर हुआ गहन मंथन* ******************************** 👉 …

error: Content is protected !!