एक सप्ताह में कार्य योजना दें अधिकारी: डीएम
बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जल दोहन रोकने व जल संचयन में वृक्षारोपण का अहम योगदान है। सभी अधिकारी जनसहभागिता के साथ इस वर्ष के वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि जनपद को इस वर्ष 50,36,340 पौधारोपण का लक्ष्य मिला है।
सोमवार को कलेक्टेªट स्थित सभाकक्ष में आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि इस वर्ष के वृक्षारोपण के लिए सभी विभागीय अधिकारी एक सप्ताह में अपने विभाग की कार्य योजना वन विभाग को उपलब्ध कराएं। गत 03 वर्षों में किए गए वृक्षारोपण की सूचना 22 मई तक उपलब्ध कराएं तथा इस वर्ष के वृक्षारोपण के लिए गड्ढा खोदन का कार्य 30 मई तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाए।
उन्होंने व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में तहसील सदर व दातागंज में 50-50 हेक्टेयर के बड़े भूखंड पर वृक्षारोपण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में संपत्ति रजिस्टर को चेक किया जाए तथा जहां अतिक्रमण हो उसको हटाया जाए।
वहीं जिला वन अधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि गत वर्ष किए गए वृक्षारोपण में 97 प्रतिशत सर्वाइवल रेट रहा। उन्होंने बताया कि जनपद के उझानी में बायोडायवर्सिटी पार्क बनाया जा रहा है।
इधर जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने अर्थ गंगा पर कार्य कराए जाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि कछला व अटैना में पर्यटन के दृष्टिगत काम कराने के लिए कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने 15 जून से पूर्व नगरीय क्षेत्र के सभी नालों की सफाई सुनिश्चित करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ सफाई आदि के कार्य कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीडीओ केशव कुमार, एडीएम प्रशासन रेनू सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, जिला वन अधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।