Homeबदायूं7 जुलाई  तक एनजीटी को उपलब्ध करायें जिला गंगा प्लान

7 जुलाई  तक एनजीटी को उपलब्ध करायें जिला गंगा प्लान

जनपद में होगा 39 लाख पौधों का रोपण, अधिकारियों को कार्ययोजना भेजने के निर्देश

बदायूँ। जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने प्रदेश में हो रहे 35 करोड़ वृक्षारोपण पेड़ लागाओ, पेड़ बचाओं जन अभियान 2024 के अन्तर्गत समस्त कार्यदायी विभागों को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने विभाग की वृक्षारोपण की कार्ययोजना तत्काल प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बदायूॅ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने 01 से 07 जुलाई 2024 तक आयोजित होने वाले वन महोत्सव कार्यक्रमों में जनपद के समस्त ऐसे विभाग जहॉं निर्माण कार्य चल रहा है, वहॉं वृक्षारोपण की कार्ययोजना तैयार कर वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाये। उन्होंने कहा कि वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन दातागंज स्थित वन खण्ड जो कि 56 हे0 है, में से 10 हे0 भूमि का चयन कर वृक्षारापेण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बदायूॅ द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष समस्त विभागां द्वारा जनपद में 39 लाख पौधों का रोपण किया जायेगा, जिसके सापेक्ष वन विभाग की पौधशालाओं में 75 लाख पौधे उपलब्ध है।
     जिलाधिकारी द्वारा जिला गंगा समिति की समीक्षा के दौरान जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगें को निर्देश दिये कि समस्त गंगा ग्राम में गंगा समितियों का गठन करायें एवं जहॉं पूर्व में गंगा समितियों गठित है, उनका सक्रियकरण करें एवं उनके सदस्यों को वृक्षारोपण अभियान में सहभागी बनायें।
 प्रभागीय निदेषक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बदायूॅ को निर्देश दिये कि मा0 एन0जी0टी0 द्वारा दिये गये निर्देषों के क्रम में समस्त संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जिला गंगा प्लान (डी0जी0पी0) नगर पंचायत व ग्रामवार तैयार कर दिनांक 07 जुलाई 2024 तक मा0 एन0जी0टी0 को उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी द्वारा जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा के दौरान लिगेंसी वेस्ट के सम्बन्ध में जिलाधिकारी, बदायूॅ द्वारा नगर पालिका परिषद, बदायूॅ, सहसवान, उझानी एवं ककराला में पूर्व से एकत्रित लिगेंसी वेस्ट का नियमानुसार निस्तारण कराने के निर्देष दिये गये। जनपद बदायूॅ बन रहे सीवेज ट्रीटमेंन्ट प्लांट की अग्रिम कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देष दिये गये तथा 33 प्रतिषत ग्रीन एरिया प्रत्येक नगर निकाय वार सुनिष्चित किये जाने के निर्देष दिये गये।  
समस्त कार्यदायी विभागों को निर्देश दिये गये कि जनपद बदायूॅ में तैयार किये गये डिस्ट्रिक इन्वायरमेन्ट प्लान का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानकी प्रभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डी0पी0ओ0 नमामि गंगे एवं जनपद के समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments