27 जून तक माइक्रोप्लान उपलब्ध कराएं अधिकारी
बदायूँ। जनपद में 01 जुलाई से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा जो कि आगामी 31 जुलाई तक संचालित रहेगा, साथ ही 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अब्दुल सलाम ने अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग शासन द्वारा दिए गए कार्यों व लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूर्ण करें। उन्हेंने कहा कि अधिकारी अपने विभाग से संबंधित माइक्रोप्लान 27 जून 2024 तक जिला मलेरिया अधिकारी बदायूं कार्यालय को प्राथमिकता पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि शासन स्तर से समस्त जनपदों हेतु गतिविधियों की समय सारणी जारी की गई है जिसके अनुसार विभिन्न गतिविधियां ब्लॉक, तहसील व जनपद स्तर पर आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।
डीएम की अध्यक्षता में तहसील बिल्सी में होगा संपूर्ण समाधान दिवस
बदायूँ। जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 15 जून 2024 को तहसील बिल्सी में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे व आमजन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जाएगा।