Homeराज्यकुकरैल नदी के किनारे साढ़े चार किलोमीटर तक फैलेगी हरियाली

कुकरैल नदी के किनारे साढ़े चार किलोमीटर तक फैलेगी हरियाली

सौमित्र और शक्ति वन में लह-लहायेंगे प्राणवायु देने वाले पेड़, 20 जुलाई 2024 को कुकरैल नदी के किनारे किया जाएगा 10000 पौधो का रोपण

लखनऊ। वर्ष 2024-2025 में “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान” के अंतर्गत दिनांक 20 जुलाई को अयोध्या रोड अकबर नगर प्रथम कुकरैल नदी के किनारे होने वाले मुख्य वृक्षारोपण कार्यक्रम के दृष्टिगत मंडलायुक्त डा रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार और पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर के द्वारा कार्यक्रम स्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर लैंड स्केपिंग का कार्य होता पाया गया। मंडलायुक्त द्वारा बताया गया कि कुकरैल नदी के किनारे साढ़े चार किलोमीटर की दूरी में हरियाली होगी। उन्होंने बताया कि लगभग 25 एकड़ भूमि पर सौमित्र वन और शक्ति वन विकसित किये जाएंगे, जिसमें प्राणवायु देने वाले पेड़ों की श्रंखला होगी।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया आगामी 20 जुलाई को कार्यक्रम स्थल पर वृह्द स्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम होना है, वृह्द वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल पर लगभग 10 हजार पौधे लगाये जाएंगे। जिसमे 6000 बड़े पौधे और 4000 छोटे पौधे मियावाकी पद्धति से रोपित किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगो का आगमन होगा जिसके दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस, पेयजल के टैंकर और मोबाईल शौचालयो की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि लैंड स्केपिंग का कार्य आज रात तक खत्म करते हुए कल सुबह से गढ्ढे खोदने का कार्य शुरू किया जाए।
मंडलायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले लोगो की सुविधा के लिए पार्किंग की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए क्राउड मैनेजमेंट प्लान बनाना सुनिश्चित किया जाए। मंडलायुक्त द्वारा बताया गया कि वन क्षेत्र में शीशम, जामुन, बेल, अर्जुन, आम, इमली, आवंला, कटहल, अमरूद समेत 32 प्रजाति के पेड़ लगाये जाएंगे। इसके अलावा सर्पगंधा, एलोविरा जैसे 10 हर्ब प्रजाति और नींबू, करौंदा व चांदनी जैसे झाड़ी प्रजाति के पौधे रोपित किए जाएंगे।
निरीक्षण में संयुक्त पुलिस आयुक्त किरीट राठोड, लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह व प्रभागीय वन अधिकारी शितान्शु पाण्डेय समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments