Breaking News

हिमाचल में 5 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में ED की रेड

कांग्रेस विधायक आरएस बाली, कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा रडार पर; आयुष्मान भारत में गड़बड़ी की आशंका

शिमला। देश में 19 लोकेशन सहित हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्राइवेट अस्पतालों व घरों पर रेड की है। ईडी की टीम आज सुबह तड़के कांगड़ा और ऊना में अलग अलग ठिकानों में पहुंची। सूत्र बताते हैं कि यह रेड आयुष्मान भारत और हिम केयर स्कीम की गड़बड़ियों से भी जुड़ी हो सकती है। मगर इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
सूचना के अनुसार, ईडी की टीम ने नगरोटा बगवां से कांग्रेस विधायक आरएस बाली के घर और उनके निजी फोर्टिस अस्पताल पर रेड की है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के घर पर भी ईडी ने दबिश दी है। डॉ. शर्मा सुबह के वक्त स्थानीय मंदिर में मूर्ति की स्थापना कर रहे थे। इस दौरान ईडी की टीम उन्हें अपनी गाड़ी में उठाकर ले गई।
बताया जा रहा है कि ईडी की लगभग 150 लोगों की टीम 40 गाड़ियों में कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी और कुल्लू में अलग अलग ठिकानों पर पहुंची है। आरएस बाली और राजेश शर्मा के घर व अस्पताल के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात है। अंदर ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। आरएस बाली का कांगड़ा में फोर्टिज अस्पताल है, जबकि डॉ. राजेश शर्मा का भी बालाजी ट्रस्ट नाम से अस्पताल है। यहां भी रेड की सूचना है। कांगड़ा के अन्य निजी अस्पताल पर भी रेड की सूचना है।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

नंदीश्वर महादेव के स्वरुप में किया महाकाल का श्रृंगार

नंदीश्वर महादेव के स्वरुप में किया महाकाल का श्रृंगार बिल्सी। बीती सोमवार की रात नगर …

error: Content is protected !!