Breaking News

पूर्व मंत्री आबिद रजा व पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को चेक देकर की विदाई

बदायूं। आज पालिका सभाकक्ष में कार्यालय अधीक्षक रजनीश शर्मा के सेवानिवृत होने के फलस्वरूप विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व मंत्री आबिद रजा व पालिका अध्यक्ष द्वारा सेवानिवृत कार्यालय अधीक्षक रजनीश शर्मा को अर्जित अवकाश के बदले नगदीकरण व भविष्य निधि के सत्तरह लाख सतहत्तर हजार रुपए की धनराशि का चेक प्रदान किया गया।
पूर्व मंत्री आबिद रजा व नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष फात्मा रजा ने कार्यालय अधीक्षक रजनीश शर्मा को फूलमाला व मूवमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया। पूर्व मंत्री आबिद रजा व नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष फात्मा रजा ने कार्यालय अधीक्षक रजनीश शर्मा के कार्यकाल की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। साथ ही आबिद रजा व फात्मा रजा ने रजनीश शर्मा को श्रीमद भागवत गीता भी भेंट की।
इस अनूठी पहल की शुरुआत पूर्व मंत्री आबिद रजा ने अपने चेयरमैन कार्यकाल में की थी, जिसमंे पूर्व मंत्री आबिद रजा ने सेवानिवृत कर्मचारी को उसकी सेवानिवृत्ति के समय ही समस्त देयों का भुगतान किया जाता था।
वर्तमान समय में पूर्व मंत्री आबिद रजा की पत्नी नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष फात्मा रजा हैं, उन्होंने इस परंपरा को जारी रखते हुए आज सेवानिवृत हो रहे नगर पालिका के कार्यालय अधीक्षक रजनीश शर्मा के समस्त देयों का भुगतान एकमुश्त किया। साथ ही समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और यह भी आश्वासन दिया कि यह परंपरा भविष्य में इसी तरह जारी रहेगी।
अंत में कार्यालय अधीक्षक रजनीश शर्मा ने पूर्व मंत्री आबिद रजा व अध्यक्ष फात्मा रजा का आभार व्यक्त किया।
विदाई समारोह में पालिका के सभासदगण अनवर खान, नावेद, अबरार, हारून गौस, फिरोज खान, वाहिद खान, गिरीश शुक्ला, सुरजीत, राजीव नारायण, आशीष, किशोर, उमा शंकर साहू, मुकेश साहू, अरविंद राठौर, अतुल रस्तोगी के साथ-साथ पालिका के अधिकारी/कर्मचारीगण मोहम्मद तैय्यब मुख्य सफाई निरीक्षक, केशव गंगवार, राजीव मलिक सफाई निरीक्षक, सतीश कुमार जलकल अभियंता, कृष्ण गोपाल चंद्रा अवर अभियंता निर्माण, लवी कुमार राजस्व निरीक्षक, राजेंद्र सिंह राजस्व निरीक्षक, नवेद इकबाल गनी लिपिक, सचिन सक्सेना लिपिक, सूर्यप्रकाश सक्सेना लिपिक, साहिर हुसैन लिपिक, महेश बाबू लिपिक उपस्थित रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी बिल्सी : आज दिनांक- 15-04-2025 को …

error: Content is protected !!