Breaking News

धर्मेन्द्र यादव ने आजमगढ़, बदायूं व मैनपुरी से ट्रेनें चलाने की मांग की

सबका साथ सबका विकास को भाजपा सरकार शाश्वत करे

बदायूं। समाजवादी पार्टी के नेता व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने मानसून सत्र के दौरान रेल बजट पर बोलते हुए कहा कि आज़मगढ़ संसदीय क्षेत्र विविधता से भरा क्षेत्र है, अल्लामा शिबली नोमानी, कैफ़ी आज़मी, अयोध्या प्रसाद हरिओध आदि के नाम से आज़मगढ़ की सरजमी सुशोभित है। यहां के लोगांे को रोजगार के लिये मुम्बई जाना पड़ता है तो वहीं शिक्षा के लिये प्रयागराज जाना पड़ता है। कोविड की महामारी से पहले मुम्बई के लिये सप्ताह में एक ट्रेन चलती थी जो कि बंद कर दी गयी है, इसको प्रतिदिन चलाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में मैनपुरी से एटा, कासगंज, बदायूँ, सम्भल होते हुए गजरौला तक ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी, जो कि अभी तक नही चल सकी है। मेरा आग्रह है इसको चलाया जाए जिससे इन सभी जिलों के लोग लाभान्वित हो सकें। पिछली सरकारों के लंबित कार्याे को पूरा करने की जिम्मेदारी वर्तमान सरकार की है।
धर्मेन्द्र यादव ने आगे कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का यह ग्यारवां बजट है परंतु अभी तक भाजपा अपने नारे सबका साथ, सबका विकास को शाश्वत नही कर पाई है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में जनता के हित में सभी लंबित ट्रेनों को जल्दी से जल्दी शुरू करवा कर अपने नारे को साकार करने का प्रयास करेंगे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई बदायूँ: 16 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि …

error: Content is protected !!