Thursday , 10 April 2025
Breaking News

आरोग्य भारती द्वारा व्यसन मुक्ति पर राष्ट्रीय कार्यशाला आरंभ

पंजाब विधानसभा अध्यक्ष ने किया कार्यशाला का उद्घाटन

पंचकूला। (चंद्रकांत सी पुजारी) आरोग्य भारती अंबाला विभाग हरियाणा प्रांत और हरियाणा योग आयोग द्वारा व्यसन मुक्ति कार्यशाला आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सैक्टर 1 पंचकूला मैं आयोजित की गई। कार्यशाला उदघाटन मुख्य अतिथि व पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष स. कुलतार सिंह सन्धवां द्वारा किया गया व कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉक्टर जयदीप आर्य द्वारा किया गया। इस कार्यशाला सत्र का संचालन डॉक्टर राकेश पंडित और डॉक्टर अशोक वार्ष्णेय द्वारा 3 अगस्त से 4 अगस्त सुबह 11 बजे तक विभिन्न सत्रों मैं किया जा रहा है।
कार्यशाला में पूरे भारत से आरोग्य भारती के विभिन्न प्रांतों से लगभग 50 प्रतिभागी भाग ले रहे है, जो एक साथ बैठकर व्यसन मुक्ति के कारण और निवारण के लिए विस्तृत चर्चा कर रहे है।
आज के सत्र की शुरुआत मुख्य अथिति सरदार कुलतार सिंह सन्धवां द्वारा गायत्री मंत्र से गई तथा व्यसन मुक्ति के समाज पर हो रहे प्रभाव पर अपने विचार सांझा किए व इस पर नियंत्रण पाने के लिए आपने आप से शुरुवात करने का संदेश दिया। स. संधवां ने बताया कि यह समस्या भारवर्ष की ही नहीं समस्त विश्व की भी है और जो इस पर विजय पाएगा वही विश्व गुरु साबित होगा। मुख्य अतिथि ने अरोग्य भारती के इस प्रयास की सहराना की।
इसके पश्चात हरियाणा योग के चेयरमैन जयदीप आर्य आयोग ने बताया कि हमें पारवरिक संस्कृति को बढ़ावा देना होगा और हमे आज युवाओं को खेल कूद ,योग प्राणायाम आदि व्यायाम शाला और फिर से अखाड़ा प्रथा को बढ़ावा देना होगा जिसकी शुरआत हरियाणा और पंजाब सरकारों ने शुरू कर दी है। इसके अलावा 25 वर्ष से कम युवाओं को इससे दूर रखने के लिया हमारी राज्य और केन्द्रीय सरकारों को मिलकर एक अभियान शुरू करने के जरूरत है।
इस अवसर प्रान्त अध्यक्ष डॉक्टर पवन गुप्ता, प्रांत उपाध्यक्ष सुभाष सिंघल, एबी संदीप सिंघल संयोजक, विवेक वर्मा जिला अध्यक्ष, मुकेश अग्रवाल नगर अध्यक्ष, हरी कृष्ण शर्मा, डॉक्टर रणजीत, डॉक्टर पुष्कर वीर भाटिया, डॉक्टर रोहणी, दिनेश गुप्ता, कमल सिंधवानी, राजकुमार, महावीर गोयल, रामेश्वर दास और रोहित जामवाल आदि के अलावा एनएसएस के वॉलंटर मौजूद रहे और कार्यशाला मैं पूर्ण सहयोग दिया। इसके अलावा पंजाब प्रांत से आरोग्य भारती के प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर चन्द्रशेखर कक्कड़ प्रांत सचिव डॉक्टर प्रमोद कुमार व प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का समापन सत्र 4 अगस्त सुबह 11.30 बजे जैनेन्द्र पब्लिक स्कूल के सभागार मैं किया जाएगा। समापन सत्र की अध्यक्षता हरियाणा विधान सभा के स्पीकर माननीय ज्ञान चंद गुप्ता और कार्यक्रम अध्यक्ष श्री श्याम लाल बंसल, डायरेक्टर हरियाणा एग्रो इंडस्ट्री और महंत लोकेश दास एवम डाक्टर मुकेश अग्रवाल सचिव रेडक्रास हरियाणा भी उपस्थित रहेंगे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

एएलएस एम्बुलेंस सेवा ने यूपी में तीन वर्ष पूरे किए

लखनऊ। एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस सेवा को उत्तर प्रदेश में शुरू हुए गुरुवार को …

error: Content is protected !!