सेल्फ़ी विद नेशनल फ्लैग अभियान चलायेगी भाजपा : राजीव गुप्ता

बदायूँ। भाजपा कार्यालय पर आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा विगत वर्षों से पार्टी के सभी कार्यकर्ता, देशवासियों के साथ मिलकर देशभर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता के संकल्प को प्रतिबद्धता के साथ हर घर तिरंगा और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 112वें संस्करण में हर घर तिरंगा अभियान से हर एक नागरिक को जोड़ने का आवाहन किया।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा जनपद बदायूँ में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा 11, 12, 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा 12, 13, 14 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आसपास स्वच्छता का कार्यक्रम आयोजित होगा। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा 13, 14, 15 अगस्त को महापुरुषों एवं भारत माता के वीर सपूतों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों पर माल्यार्पण करेंगे। भाजपा द्वारा 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जायेगा। भारत का विभाजन तथा अभूतपूर्व मानव विस्थापन एवं मजबूरी में पलायन की दर्दनाक कहानी है, इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर एक संगोष्ठी व मौन जुलूस निकाला जाएगा। 15 अगस्त को भाजपा कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थानों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। उन्होंने जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की प्रत्येक बूथ पर हर घर तिरंगा, हर प्रतिष्ठान पर तिरंगा जरूर लगायेंगे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

*शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ की बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर हुआ गहन मंथन*

*शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ की बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर हुआ गहन मंथन* ******************************** 👉 …

error: Content is protected !!