18 प्रसूताओं को किया बेवी किट का वितरण
बदायूँ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ शिव कुमारी द्वारा 08 अगस्त दिन गुरूवार को अपरान्ह 01ः30 बजे जनपद के वन स्टाप सेन्टर बदायूँ का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान वन स्टाप सेन्टर, बदायूं में रह रहे 03 पीडित /पीड़िताओं से शिव कुमारी सचिव जिला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वार्ता की गयी। किसी भी पीड़िताओं द्वारा वन स्टाप सेन्टर बदायूं किसी भी प्रकार की कोई समस्या से अवगत नहीं कराया गया। वन स्टाप बदायूं के कर्मचारीगण एवं महिला सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित पाये गये।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय बदायूं के तृतीय तल पर स्थित प्रसूति कक्ष में उपस्थित नवजात बालिका शिशुओं को जन्म देने वाली 18 प्रसूताओं महिलाओं को हिमालय बेवी किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय इन्दुकान्त वर्मा आदि उपस्थित रहे।