बदायूँ। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का जनपद में भव्य रूप से आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास भवन में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि 09 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के लिए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह मुख्य अतिथि होंगे। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यों को सुचारू रूप से करेंं। माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान, कृषि वितरण, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Check Also
डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई
डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई बदायूँ: 16 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि …