Breaking News

टीएमयू में कुलाधिपति के संग पीएनबी के आला अफसरों ने किया प्लांटेशन

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कैंपस में कुलाधिपति श्री सुरेश जैन के संग पंजाब नेशनल बैंक के आला अफसर- मेरठ के जोनल मैनेजर श्री बलवीर सिंह और सर्किल हेड, मुरादाबाद श्री आनन्द कुमार ने पौधे रोपित किए। इस मौके पर टीएमयू के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन की गरिमामयी मौजूदगी रही। कुलाधिपति श्री जैन बोले, मेरा स्पष्ट मत है, सांसें हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम… सरीखे संकल्प को भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को आत्मसात करना होगा। इसे एक आन्दोलन का रूप देना होगा। एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन कहते हैं, अब हमें बर्थ डे से लेकर मैरिज सरीखे खुशी के पलों में बतौर उपहार छायादार और फलदार पौधों के वितरण को अपने जीवन और परम्परा का अभिन्न अंग बनाना होगा।
वृक्षारोपण के समय टीएमयू के डिप्टी डायरेक्टर अकाउंटस श्री गौरव अग्रवाल समेत टीएमयू पीएनबी कैंपस ब्रांच के अफसर आदि भी मौजूद रहे। क्लीन टीएमयू-ग्रीन टीएमयू के अपने संकल्प के प्रति तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी प्रतिबद्ध है। प्रदूषण की चुनौतियों से निपटने के लिए 140 एकड़ में आच्छादित यूनिवर्सिटी कैंपस में बीस हजार से अधिक छायादार-फलदार वृक्षों के संग-संग सुगंधित फूलों के पौधे इसके साक्षी हैं। ईको-फ्रेंडली इस भव्य कैंपस में औषधीय वृक्षों में अमलताश, कचनार, अंजीर, जामुन, बेल, बालमखीरा, नीम, बकैन आदि है। पूरा कैंपस पर्यावरण अनुकूल वृक्षों के अलावा फलवृक्षों, औषधीय वृक्षों से हरा-भरा है। मौसम के अनुसार कैंपस विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे सुगंधित फूलों से सुसज्जित रहता है।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

नंदीश्वर महादेव के स्वरुप में किया महाकाल का श्रृंगार

नंदीश्वर महादेव के स्वरुप में किया महाकाल का श्रृंगार बिल्सी। बीती सोमवार की रात नगर …

error: Content is protected !!