Breaking News

डीएम ने की अभियोजन कार्यों की समीक्षा

महिलाओं लैंगिक अपराधों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए कार्य करें

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अभियोजन अधिकारी पूरी तैयारी व गंभीरता से अपने वादों का निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि वादों से संबंधित गवाहों के लगातार संपर्क में रहे। उन्होंने कहा कि दुर्दांत अपराधियों की सही जगह जेल है, इस प्रकार के वादों में और अधिक सजग होकर कार्य करें।
जिलाधिकारी ने ई प्रॉसीक्यूशन पोर्टल पर अभियोजकवार डाटा फीडिंग के विवरण पत्र के संबंध में भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले लैंगिक अपराधों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए कार्य किया जाए। उन्होंने पोक्सो अधिनियम में अभियोजित वादों की भी समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन से संबंधित वादों के बारे में जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना अंतर्गत लंबित व प्रक्रियाधीन प्रकरणों के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, अपर जिला अधिकारी प्रशासन रेनू सिंह सहित अभियोजन अधिकारी व शासकीय अधिवक्ता आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई बदायूँ: 16 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि …

error: Content is protected !!