- Advertisment -
Homeराज्यपैमाइश में लापरवाही बरतने वाले लेखपाल से मांगा स्पष्टीकरण

पैमाइश में लापरवाही बरतने वाले लेखपाल से मांगा स्पष्टीकरण

डीएम ने किया तहसील का निरीक्षण

बरेली। डीएम रविन्द्र कुमार ने तहसील सदर का निरीक्षण किया सबसे पहले तहसीलदार के केबिन मेंं उखड़ रही टाइल्स को लेकर आपत्ति जताई। तहसीलदार कोर्ट में करीब पन्द्रह मिनट तक विरासत और वारिसान की फाइलें चेक की। फरवरी 2022 से लंबित धारा 34 की लंबित फाइलें चेक की। किस दिन बारिश की मृत्यु हुई थी वारिसान केसम्बंध में तहसीलदार से फाइल चेक करने के साथ ही कम्प्यूटर सिस्टम में भी विंदुवार चेक की। वर्ष 2016 केबाद लंबित वरासत और वारिसान की सूची दो दिन केअन्दर उपलब्ध कराने केतहसीलदार को निर्देश दिए। पैमाइश में लापरवाही करने पर लेखपाल संजीव कुमार से स्पष्टïीकरण लेने के एसडीएम को निर्देश दिए है। इसके बाद एसडीएम सदर गोविंद मौर्य की कोर्ट में धारा 24 के सबसे पुराने वारिसान ओमवती बुद्वसेन की फाइल चेक की। गाटा संख्या 434 रकवा खतौनी की फाइल चेक कर बार बार एक ही जमीनी प्रकरण आने और जांच में बदमाशी करने पर कार्रवाई केनिर्देश दिए है। वर्ष 2024 से लंबित फाइलों दूसरी तहसीलों से आयी फाइलों को एडीएम को निर्देशित कर संबंधित एसडीएम केमाध्मय से फाइलें ट्रांसफर करने के निर्देश दिए है। नायब तहसीलदार रिठौरा की कोर्ट में फाइल निरीक्षण केदौरान लंबित प्रकरण में कितने साक्ष्य आये थे कितने बचे है जानकारी मांगी।
अवकाश के दिन निरीक्षण से पहले सब कर दिया ठीक
डीएम रविन्द्र कुमार तहसील सदर में आधा घंटे विलंब से पहुंचे एसडीएम सुबह ग्यारह बजे ही आकर बैठे दिखाई दिए। तहसीलदार भानु प्रताप पूरी तहसील परिसर में चूना बगैरह की व्यवस्था देने में लगे थे। साफ सफाई का विेशेष ध्यान दिया गया था। अवकाश के दिन में भी कई फरियादी आये एसडीएम ने मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments