Breaking News

सूबे में अब चौतरफा दौड़ेगी समाजवादी साइकिल: विकास यादव

छात्रसभा के प्रदेश सचिव बनने पर हुआ जोरदार स्वागत

लखनऊ/मध्यप्रदेश। समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत रघुवंशी नें ग्राम सरसई जनपद दतिया के जुझारू समाजवादी विचारक विकास यादव को राज्य कमेटी में सचिव मनोनीत किया।
छात्र राजनीत में विकास का काफी योगदान रहा है उन्होंने नवजवानों में अपनी अमिट छाप बनाई है। समाजवादी पार्टी के सभी कार्यक्रमों में उनकी भूमिका बड़ी सराहनीय रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रेरणा श्रोत मानने वाले विकास नें बताया कि समूचे मध्य प्रदेश में समाजवादी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए नवजवानों कि टीम गठित की गई है।
प्रदेश सचिव बनने के बाद उनके गृह जनपद में कार्यकर्ताओं नें भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह में श्री विकास नें कहा कि सूबे में समाजवादी विचारधारा को घर घर पहुंचाने की योजना तैयार होगी। इसके तहत अभी से जनता के बीच जाना होगा और उनकी परेशानी को अपना समझते हुए सभी को सहयोग भावना से जुटना होगा। कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए उन्होंने कहा कि बूथ लेबल पर कमेटियों का गठन मजबूत किया जाना अत्यंत आवश्यक है। जिसके लिए 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के बाद हम सभी को पूरी ईमानदारी से जुटना होगा जिससे मध्य प्रदेश राज्य में समाजवादी पार्टी का झंडा लहराया जा सके। किसानों मजदूरों अल्पसंख्यकों के साथ युवाओं को न्याय मिल सके।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

*बस्ती जिले में सालों से चल रहे सेक्स रैकेट का हुआ भंडाभोर*

*बस्ती जिले से बड़ी खबर…* *बस्ती जिले में सालों से चल रहे सेक्स रैकेट का …

error: Content is protected !!