- Advertisment -
Homeराज्यरक्त दान करने वाले किसी सिपाही से कम नही: भदोही कोतवाल

रक्त दान करने वाले किसी सिपाही से कम नही: भदोही कोतवाल

जनता की सेवा को हमेशा तैयार है दानिश सिद्दीकी फैंस क्लब

लखनऊ /भदोही। शहर के इंद्रामील स्थित जीवन दीप अस्पताल में एक महिला कांस्टेबल का इमरजेंसी ऑपरेशन हो रहा था। जहाँ उन्हें तत्काल 6 यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी। ऐसे में भदोही शहर कोतवाल अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने दानिश सिद्दीकी फैंस क्लब के सरपरस्त दानिश सिद्दीकी को फोन कर महिला आरक्षी के स्वास्थ्य के बारे में बताया।
जहाँ उन्हें ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी वही दानिश सिद्दीकी ने अपनी टीम के सदस्यों तक इसकी सूचना दी। दानिश सिद्दीकी के एक आवाज पर कैश खान, अर्कान खान,अरशद खान ,दानिश अली,नवाज़ बेग, आतिफ सिद्दीकी,अरक़म दानिश सिद्दीकी,अरमान खान सहित सभी नवजान दोस्त व छोटे भाईयो ने बगैर कुछ पूछे जीवनदीप हॉस्पिटल पहुच कर अपना रक्त दान किया। जिससे महिला आरक्षी का सफल ऑपरेशन हुआ और अभी महिला की जान खतरे से बाहर है। छेत्राधिकारी भदोही चौहान ने कहा कि रक्त दान महा दान होता है। इससे बड़ा दान कुछ भी नही हो सकता। आप के खून के एक कतरे से भी अगर किसी की जान बच गई तो इससे बड़ा पुनः का काम कुछ भी नही है। छेत्राधिकारी ज्ञानपुर ने सभी युवकों का पीठ थपथपाते हुए शुक्रिया अदा किया और सभी के उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
दूसरी तरफ कोतवाली प्रभारी अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आज मुझे समझ मे आया कि हमने अपने ढेड़ महीने के कार्यकाल में क्या कमाया है। मेरे संकोच भरे 1 फोन करने पर 15 मिनट के अंदर ही एक साथ सभी नवयुवक हॉस्पिटल पहुच गए।
उन्होंने भावुक होते हुए सभी बच्चों को गले लगाते हुए नम आंखों से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जो उपकार आज पुलिस की टीम पर आप लोगो ने किया है। वो एक अच्छे नागरिक व नेक माता पिता के संस्कार को दर्शाता है।उन्होंने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुझे आज का दिन जीवन भर याद रहेगा।
अस्पताल में मौजूद अजय कुमार चैहान छेत्राधिकारी भदोही, प्रभात कुमार छेत्राधिकारी ज्ञानपुर, अश्वनी कुमार त्रिपाठी कोतवाली प्रभारी भदोही, श्रीमती गीता राय महिला थाना प्रभारी ज्ञानपुर व दर्जनों पुलिस के जवान जो ऑपरेशन के समय अस्पताल में मौजूद थे सभी ने रक्त दान करने वाले नवयुवको व दानिश सिद्दीकी पूर्व सभासद पचभैया, समाज सेवी व दानिश सिद्दीकी फैन्स क्लब समाजिक संस्था भदोही के सहयोगियों सहित पूरी टीम को जो समाज के लोगो के मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है उन सभी को धन्यवाद दिया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments