मारपीट, कछला से लौट रहा था जत्था, बरेली हाइवे पर हुई घटना, मोबाइल छीनने का आरोप
बदायूं। थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम घटपुरी में कांवड़ियों के जत्थे पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। इसमें आधा दर्जन से अधिक कांवड़ियों को चोट आई है। आरोप है कि हमलावर एक कांवड़िये का मोबाइल भी छीनकर भाग निकले। मामले की नामजद तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस फिलहाल जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
घटना बिनावर थाना क्षेत्र के गांव घटपुरी की है। इसी इलाके के सिकरोड़ी गांव के राहुल सिंह समेत गांव के कई लोग कछला गंगाघाट से रविवार को जल भरकर लौट रहे थे। उनके जत्थे के साथ दो डीजे भी थे। तहरीर के मुताबिक जत्था बरेली हाइवे पर स्थित घटपुरी गांव तक पहुंचा, इसी दौरान घटपुरी गांव के तीन सगे भाइयों समेत कई लोगों ने कांवड़ियों पर हमला बोल दिया। जमकर मारपीट हुई, संघर्ष में राहुल समेत कई कांवड़ियों को चोट आई है। आरोप है कि हमलावर राहुल का मोबाइल भी छीनकर ले गए, इसके कवर में ढाई हजार रुपये रखे थे।
थाना गेट पर की नारेबाजी
घटना से आक्रोशित कांवड़िये बिनावर थाने पहुंचे और वहां आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कांवड़ियों ने नारेबाजी भी की। भीड़ ज्यादा होने के कारण कस्बा में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। पुलिस ने कांवड़ियों को समझाकर शांत किया और तहरीर देने को कहा। जबकि बाद में पुलिस ने जांच के बाद हमलावरों पर कार्रवाई की बात कही है।