बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बुधवार को कोषागार में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए डबल लॉक स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त, 24 अगस्त, 25 अगस्त, 30 अगस्त तथा 31 अगस्त को 16 परीक्षा केदो पर होगी। प्रथम पाली प्रातः 10ः00 से मध्याहन 12ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 03ः00 से 05ः00 बजे तक होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा के लिए बनाए गए डबल लॉक स्ट्रांग रूम मे सभी व्यवस्थाएं मानक अनुरूप कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था, कैमरो को कंट्रोल रूम से जोड़ने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था,,स्ट्रांग रूम का डबल लॉक आदि विभिन्न व्यवस्थाओं पर निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षतापूर्वक एवं सुचिता पूर्वक संपन्न कराया जाएगा, जिसके लिए संबंधित विभिन्न पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर त्रिस्तरीय चेकिंग व्यवस्था होगी। परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थित ली जाएगी। 16 परीक्षा केंद्र व अभ्यर्थियों की संख्या 5736 है।
उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को फॉलो किया जाएगा तथा उसमें दिए गए दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जिसमें पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर कोई भी मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, स्मार्टफोन, कैलकुलेटर आदि ले जाना अनुमन्य नहीं होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र केवल व्यवस्थापक के पास ही मोबाइल हो सकता है। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 16 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षार्थी का दो ऑथराइजेशन के बाद प्रवेश परीक्षा केंद्र में प्रवेश होगा।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद में 16 परीक्षा केंद्रो पर आयोजित होगी। इन परीक्षा केदो में गिदो देवी महाविद्यालय, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज, पार्वती आर्य कन्या इंटर कॉलेज, राजाराम महिला इंटर कॉलेज, लाल छोटेलाल राधेश्याम नवयुवक इंटर कॉलेज, एमएस दास कॉलेज, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय, सिंगलर गर्ल्स इंटर कॉलेज, हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज व महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज उझानी होगी। इस अवसर पर अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।