Thursday , 10 April 2025
Breaking News

टीएमयू की कैडवरिक नेशनल वर्कशॉप में जुटेंगे जाने-माने एक्सपर्ट्स

तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के एनेस्थीसिया एंड एनाटॉमी विभागों की ओर से पहली सितंबर को न्यू एलटी और एनाटॉमी डिपार्टमेंट में होगी वर्कशॉप, आबूधाबी के संग-संग यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार से नामचीन एनेस्थेटिस्ट एक्सपर्ट्स साझा करेंगे अपने अनुभव

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मुरादाबाद के एनेस्थीसिया और एनाटॉमी विभागों की ओर से पहली सितंबर को कैडवरिक एयरवे वर्कशॉप/सीएमई का प्रातः 08 बजे न्यू एलटी में शुभारम्भ होगा। फर्स्ट टाइम हो रही इस कैडवरिक एयरवे वर्कशॉप नेशनल वर्कशॉप में आबूधाबी के संग-संग यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार के नामचीन एनेस्थेटिस्ट एक्सपर्ट्स अपने अनुभव साझा करेंगे। वर्कशॉप में एक्सपर्ट्स एयरवे बेटर मैनेजमेंट, एयरवे इंट्यूबेशन के विभिन्न तरीकों, सर्जिकल क्रिकोथॉयरोटॉमी, रेडियोलॉजी आदि पर गहनता से प्रकाश डालते हुए हैंड्स ऑन प्रैक्टिस भी देंगे। इससे पूर्व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके वर्कशॉप का श्रीगणेश होगा। इस मौके पर अतिथियों के अलावा यूनिवर्सिटी की ओर से श्री अभिषेक कपूर, डॉ. एनके सिंह, डॉ. एसके जैन, डॉ. प्रीथपाल सिंह मटरेजा, डॉ. मुकेश कुमार प्रसाद, डॉ. मो. शहबाज आलम आदि की गरिमामयी मौजूदगी रहेगी। इस वर्कशॉप में जूनियर एवम् सीनियर रेजीडेंट्स डॉक्टर्स प्रतिभाग करेंगे। संचालन डॉ. ईशानिका मदान और डॉ. त्राप्ति सिंह करेंगी।
वर्कशॉप में आबूधाबी के लाइफ केयर हॉस्पिटल से डॉ. पुलक पुनीत ट्रेकीयोस्टमी, गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से डॉ. संतोष कुमार शर्मा अल्ट्रासाउंड, पटना के एम्स से डॉ. अजीत कुमार सबमेंटल इंट्यूबेशन, एम्स दिल्ली से डॉ. सौरभ विज़ रेट्रोग्रेड इंट्यूबेशन, नोएडा के जीआईएमएस से डॉ. नाजिया नज़र सर्जिकल क्रिकोथॉयरोटॉमी, एएमयू, अलीगढ़ के डॉ. सईद मुइद डिफिकल्ट एयरवे एल्गोरिदम, के अलावा मेजबान तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी से प्रो. राजुल रस्तोगी रेडियोलॉजिकल एप्लीकेशन इन एयरवे पर अपने-अपने अनुभवों को साझा करेंगे। व्याख्यान के दौरान सवाल-जबाव का दौर भी चलेगा। वर्कशॉप की ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. पायल जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया, द्वितीय सत्र- हैंड्स ऑन प्रैक्टिस में जीईआईएमएस देहरादून के प्रो. जीएस झीते, आरएमएल, लखनऊ के प्रो. पीके दास, एसएसजेएमएस एंड आरसी, अल्मोड़ा की प्रो. उर्मिला पलारिया बतौर सेशन चेयर मौजूद रहेंगे। वर्कशॉप में बरेली के रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज, श्री राममूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज, जीएस मेडिकल कॉलेज- हापुड़, रामा मेडिकल कॉलेज- पिलखुवा के अलावा दिल्ली, उत्तराखंड आदि के मेडिकल स्टुडेंट्स भाग लेंगे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

टीएमयू के सामर्थ्य बोध में परखी जॉब की मेधा

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट-सीटीएलडी की ओर से मॉक रिक्रूटमेंट …

error: Content is protected !!