Breaking News

कृष्ण लला की छट्ठी पर झूमें भक्त, भंडारे का भी उठाया लुफ्त

लखनऊ। श्री महाकालेश्वर सेवा समिति द्वारा विगत वर्षों की भांति परमपरागत रूप से श्री महाकालेश्वर मंदिर, सचिवालय कोलोनी टिकैत राय के प्रांगण में होने वाले भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद छट्ठी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर भंडारे का आयोजन कराया गया। जिसमें भारी संख्या में आये भक्तों नें प्रसाद ग्रहण किया।
समिति के सदस्यों द्वारा जन्माष्टमी के दिन ही सुसज्जित मनमोहक झांकी को तैयार किया गया जिसे देखने के लिये आस पास के लोगों का तांता लगा रहा। भगवान के बाल रूप में तो कहीं मईया से खेलते हुए और कहीं पूतना का वध करने की मनोरम झांकियों को लोगों ने बहुत पसंद किया। भंडारे में भारी संख्या में छेत्रवासियों भक्तगणों ने प्रसाद प्राप्त कर भगवान श्री कृष्णा का आशीर्वाद लिया।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

*राजधानी लखनऊ में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने कान्हा उपवन का निरीक्षण किया!!*

*राजधानी लखनऊ में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने कान्हा उपवन का निरीक्षण किया!!* गौशाला को आत्मनिर्भर …

error: Content is protected !!