Breaking News

अकबरनगर विस्थापितों के सवालों पर एलडीए उपाध्यक्ष से मिला प्रतिनिधि मंडल

लखनऊ बचाओ संघर्ष समिति ने बसंत कुंज निवासियों की समस्याओं को हल करने की मांग उठाई

लखनऊ। अकबरनगर से विस्थापित होकर बसंत कुंज कॉलोनी में रह रहे लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए आज लखनऊ बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लखनऊ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक मंडल सदस्य व अकबरनगर के नेता इमरान राजा ने किया।
प्रतिनिधिमंडल ने एलडीए उपाध्यक्ष के संज्ञान में बसंत कुंज के जर्जर मकानों की हालत, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, स्कूल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने, संयुक्त परिवारों को एक जगह व्यवस्थित करने और आवास से वंचित परिवारों को आवास आवंटित करने जैसे महत्वपूर्ण सवालों को लाया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बसंत कुंज के जर्जर मकानों की अतिशीघ्र मरम्मत करानी चाहिए ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो। बसंत कुंज में आ रहे गंदे पानी से लोग बीमार पड़ रहें है। स्कूल न होने से सैकड़ों बच्चों की पढ़ाई छूट गई है। रोजगार का भी गम्भीर संकट लोगों के सामने हैं। कई परिवारों के लोग दूर मकान आंवटन के कारण परेशान हैं और कई लोगों को अभी आवास नहीं मिल सका है।प्रशासन को इन सवालों पर पहल करनी चाहिए। एलडीए उपाध्यक्ष व्दारा प्रतिनिधि मंडल को अतिशीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया।
प्रतिनिधि मंडल में ओमप्रकाश कश्यप, जितेंद्र यादव, विनोद चौहान, अतुल चौहान, श्रीमती रेनू चौहान, मेराज अहमद, श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती संध्या, जुल्फिकार आदि लोग शामिल रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

26 को मनाया जाएगा खाटू श्याम मंदिर का महोत्सव

26 को मनाया जाएगा खाटू श्याम मंदिर का महोत्सव बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा …

error: Content is protected !!