मंगेश का एनकाउंटर नहीं, हत्या की गई: अखिलेश यादव

भाजपा अयोध्या में भोले भाले लोगों को लूट रही: पवन पाण्डेय

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश स्थित सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर के मामले पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ये एनकाउंटर नहीं हत्या है. एनकाउंटर को लेकर झूठी कहानी बताई जा रही है। मंगेश यादव की हत्या हुई है. एसटीएफ वाले उठा कर ले गये और हत्या की।
उन्होंने कहा कि अगर दिमाग होता तो चप्पल में एनकाउंटर नहीं होता।चप्पल में एनकाउंटर किया गया यह झूठा एनकाउंटर था सबसे ज्यादा एनकाउंटर पीडिए परिवार का हो रहा है। भाजपा वाले ने यूपी को फर्जी एनकाउंटर का राजधानी बना दिया है। कन्नौज सांसद अखिलेश ने कहा कि जिसकी सोच, दिल, दिमाग नकारात्मक हो वो विनाश ही करेगा, विकास नहीं। जो हर्ट लेस हैं उससे क्या उम्मीद करें।
राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान सपा नेता और पूर्व विधायक पवन पांडेय द्वारा अयोध्या में जमीन लूट का आरोप भी लगाया. अखिलेश ने इस पर भी टिप्पणी की। अखिलेश ने कहा कि जमीन की लूट हुई और हेरफेर की गई है। अयोध्या में बीजेपी के लोगों ने जमीन को बेचा दिया. बीजेपी वाले गरीब की जमीन खरीद रहे है. बीजेपी वाले यूपी को लूट रहे है।
बीजेपी वाले भोले- भाले लोग को लूट रहे है. दो साल बाद यूपी में जब सपा की सरकार आयेगी तो अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

*निजीकरण के विरोध में 29 मई से कार्य बहिष्कार का ऐलान*

*निजीकरण के विरोध में 29 मई से कार्य बहिष्कार का ऐलान* ******************************** 👉 *16 अप्रैल …

error: Content is protected !!