बिना पास के वार्ड में नहीं होगी किसी की एंट्री, वार्ड, ओपीडी में होगी सिक्योरिटी गार्ड्स की तैनाती
बरेली। जिला अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टरों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए अस्पताल प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड के लगभग 24 भूतपूर्व सैनिक सिक्योरिटी गार्ड के रूप में जिला अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों की सुरक्षा करेंगे यह जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एल के सक्सेना ने बताया की अस्पताल के कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भूतपूर्व सैनिकों की तैनाती की गई है जिसमें सिक्योरिटी गार्ड ने आज अपना कार्य भार ग्रहण कर लिया है दो और आना बाकी है अस्पताल में आवारा और फालतू घूमते लोगों पर लगाम लगेगी प्रत्येक मरीज के साथ ईमानदार को एक पास दिया जाएगा बिना पास के किसी भी तीमारदार की वार्ड में एंट्री नहीं होगी भूतपूर्व सैनिकों की सिक्योरिटी गार्ड के रूप में जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में तैनाती रहेगी जिससे अस्पताल कर्मियों को सुरक्षा का एहसास होगा और फालतू घूम रहे लोगों पर लगाम कसेगी उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड के सूबेदार मेजर मोहन सिंह ने बताया की कल 24 सिक्योरिटी गार्ड जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में तैनात रहेंगे 24 घंटे ड्यूटी देंगे वह किस जगह ड्यूटी देंगे यह अस्पताल प्रशासन का काम है हमारे पूर्व सैनिक मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभाएंगे।