Breaking News

मुलायम सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

बदायूं। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, भारत के पूर्व रक्षामंत्री एवं उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव नेता जी की दूसरी पुण्यतिथि पर सांसद धर्मेन्द्र यादव तथा आदित्य यादव के आवास पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने नेता जी के जीवन के बारे में बताया व उनके सिद्धांतो पर चलने का संकल्प लिया। कहा कि नेताजी ने डॉ0 राम मनोहर लोहिया, जनेश्वर मिश्रा व बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलकर समता मूलक समाज की स्थापना का प्रयास किया। हम सभी समाजवादी साथी भी यह संकल्प लेते हैं कि समाज के उत्थान के लिये हर सम्भव प्रयास करेंगे।
इस मौके पर धर्मेन्द्र यादव के निजी सचिव विपिन यादव, इंदु सक्सेना, मोतशाम सिद्दीकी, मोहम्मद मियाँ, संतोष कश्यप, शशांक यादव, ज़ाहिद गाज़ी, अनिल गोस्वामी, खजाना देवी, संजीव यादव, नूर अफसा, रूपा यादव, पूनम गुप्ता, फूलबानो, पूजा सिंह, सचिन मौर्य, सुदेश यादव, मंगद सिंह, के0के0 साहू, सुभाष यादव, शिवम यादव, रिंकी श्रीवास्तव, ज्योति वाल्मीकि, प्रेमवती शाक्य, सुमन कश्यप, विनीता कश्यप, कमलेश यादव, सरिता यादव, आरती वाल्मीकि, बबली यादव, आरती ठाकुर, राखी जोशी, मिथिलेश कश्यप, रमोला शाक्य, अरुणा यादव, नाहिद अंजुम, सुनीता यादव, बबिता कश्यप आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई बदायूँ: 16 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि …

error: Content is protected !!