जेसीबी मशीन , फागिंग मशीन 25 मानव चलित रिक्शा कूड़ा गाड़ी से नगर सहित मेले की सुदृढ़ होगी सफाई व्यवस्था
लखनऊ/सुल्तानपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर की साफ-सफाई व्यवस्था को और चाक चौबन्द करने के लिए पालिकाध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, सभासदगण व पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में 01 अदद् जे०सी०बी० (4X4), 01 अदद् डबल बैरल फॉगिंग मशीन एवं 25 अदद् मानव चालित रिक्शा कूड़ा गाड़ी का विधिवत पूजन कर लोकार्पण किया गया।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में चल रहे दुर्गापूजा मेला एवं आने वाले दीपावली छठ पर्व के दृष्टिगत पालिका द्वारा नगर की साफ-सफाई व्यवस्था को और चुस्त दुरूस्त करने के लिए नई जेसीबी एवं नगर के सभी पचीसों वार्डों में प्रत्येक वार्ड को एक-एक अदद् मानव चालित रिक्शा कूड़ा गाड़ी प्रदान की गयी है, जिससे कूड़ा उठान की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। इस अवसर पर सभासद मंगरू प्रजापति, अरविन्द यादव, अजय सिंह, अरशद हबीब, दिनेश चौरसिया, अफजल अंसारी, अरूण कुमार तिवारी, आरिफ अंसारी, देवानन्द, गिरीश मिश्र, सन्दीप गुप्ता, विजय कुमार जायसवाल, अखिलेश मिश्र, भैयादीप सिंह व अहमद भाई, अनिल कुमार “राजू” सहित अन्य गणमान्य बन्धु एवं श्रीमती अधूलिका, सफाई निरीक्षक, पुनीत कुमार गुप्ता, प्र० कार्यालय अधीक्षक, हनुमान सिंह, प्रशान्त रावत, दीपक रावत, साहिल आदि उपस्थित रहे।