Breaking News

93 परियोजनाओं में 23 पूर्ण, 70 पर कार्य जारी

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जनपद में निर्माणाधीन 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्य एवं सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद में 93 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है जिसमें 23 परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं, शेष 70 परियोजनाओं पर निर्माण कार्य किया जा रहा है।
गुरूवार को विकास भवन स्थित सभाकक्ष में डीएम एवं मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने समीक्षा की। डीएम ने निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं के निर्माण में भूमि उपलब्धता की समस्या है वह नगर पालिका व नगर पंचायत अथवा संबंधित उप जिलाधिकारी  से सम्पर्क न करके सीधे उन्हें अवगत कराएं जिससे भूमि उपलब्धता हेतु जिला स्तर से कार्रवाई प्रारम्भ हो सके। डीएम ने निर्देश दिए कि जिन अवशंेष परियोजनाओं में 90-95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है वह निर्धारित अवधि में उसको पूर्ण कर लें। डीएम ने निर्देश दिए कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं उनके हैंंड ओवर एवं नोड्यूज से पहले मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति में प्रकरण प्रस्तुत किया जाए उसके पश्चात ही नोड्यूज और हैंड ओवर की कार्रवाई शुरू होगी। इस अवसर पर सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई बदायूँ: 16 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि …

error: Content is protected !!