पूर्व के आश्वाशन को याद दिलाया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार कौशल किशोर से मिलकर बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों कि हो रही छंटनी एवं उर्जा मंत्री ए के शर्मा द्वारा अध्यक्ष पावर कारपोरेशन को पत्र लिखने के बावजूद भी मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस न लेने, कार्य के अनुरूप अनुबंध न करने, वेतन रुपया 18000 न देने, कर्मचारियों का स्थानांतरण करने, पूर्व से कार्य कर रहे संविदा उपकेन्द्र परिचालको के स्थान पर सैनिक कल्याण निगम से कर्मचारियों को तैनात करने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया।
जिसके बाद कौशल किशोर द्वारा माननीय उर्जा मंत्री ए के शर्मा से फोन पर बात किया गया और कहा गया कि पहले से ही कर्मचारियों कि कमी है और ऐसे में कर्मचारियों कि छंटनी करना ठीक नहीं है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आपके द्वारा अध्यक्ष पावर कारपोरेशन को पत्र लिखने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया जिस पर उर्जा मंत्री द्वारा कौशल किशोर से अगले हफ्ते बैठकर समस्याओं के समाधान हेतु बात करने कि बात कही गई।