Breaking News

सचिव विधिक प्राधिकरण ने किया वन स्टाप सेन्टर व कारागार का निरीक्षण

बदायूँ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के श्रीमती शिव कुमारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ द्वारा गुरूवार को अपरान्ह् समय 02ः45 बजे जनपद के वन स्टॉप सेन्टर, बदायूँ का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेन्टर, बदायूं में रवानगी रजिस्टर का अवलोकन किया गया जिसमें दिनांक 16.10.2024 पर अंकित विवरण त्रुटिपूर्ण पाया गया सम्बन्धित कर्मी द्वारा उक्त के सम्बन्ध में पूछे जाने पर सन्तोषजनक जबाव नहीं दिया गया इस सन्दर्भ में केन्द्र संचालिका श्रीमती प्रतीक्षा मिश्रा को निर्देशित किया गया।
वन स्टॉप सेन्टर, बदायूं में रह रहे 04 पीड़ित/पीड़िताओं से श्रीमती शिव कुमारी, सचिव जिला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा वार्ता की गयी किसी भी पीड़िताआंे द्वारा किसी भी प्रकार की कोई समस्या से अवगत नहीं कराया गया। वन स्टॉप सेन्टर, बदायूं के कर्मचारीगण एवं महिला सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित पाये गये। उन्होंने जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान पाकशाला एवं समस्त वैरिकों का निरीक्षण किया। जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों को विधिक सहायता हेतु जागरूक भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान कारागार में लिपिक, राजेश कुमार, चतुर्थश्रेणी कर्मचारी, संजीव कुमार, चीफ एल0ए0डी0सी0, ब्रहमानन्दन गौतम, अस्टिेंट एल0ए0डी0सी0, राकेश कुमार यादव, अस्टिेंट एल0ए0डी0सी0, कुमारी कशिश सक्सेना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ, अधीक्षक जिला कारागार, राजेन्द्र कुमार, कारापाल, कुंवर रणनजय सिंह, उपकारापाल, मो0 खालिद, उपकारापाल, गणेशचंद चर्तुवेदी, उपकारापाल, शौमित्र देव त्रिपाठी, चिकित्साधिकारी, डॉ0 देवेन्द्र कुमार मौर्य, आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई बदायूँ: 16 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि …

error: Content is protected !!