Breaking News

बरेली से निकली साइकिल यात्रा का शाहजहांपुर में जोरदार स्वागत

साइकिल यात्रा सपा नेता मोहन यादव के नेतृत्व में बरेली से प्रारंभ होकर आज लखनऊ पहुंचेगी

बरेली। बरेली से प्रारंभ होकर साइकिल यात्रा मोहन यादव के नेतृत्व में शाहजहांपुर आगमन पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान सहित पार्टी के नेताओं व पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान व पार्टी के पदाधिकारीयों ने साइकिल यात्री मोहन यादव के साथ नारेबाजी करते हुए जनपद सीतापुर के लिए रवाना किया।
साइकिल यात्री मोहन यादव का मुख्य उद्देश्य 2012 से 2017 तक पिछले सपा सरकार में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल में जनता के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों को गांव गांव व शहर के मोहल्लों तक पहुंचाने और 13 नवंबर 2024 को उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए व आगामी 2027 के विधानसभा के चुनाव में प्रत्याशियों को जिताने के लिए जनता से अपील कर रहे है।
इस मौके पर सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार वर्मा, सपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी उर्फ़ पिंटू, सपा जिला उपाध्यक्ष ओंकार सिंह, नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्लाह सिद्दीकी, जिला सचिव संतोष कुमार पाल, जिला सचिव मोहम्मद फैसल,सपा जिला सचिव लालजीत वर्मा,लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष विपिन यादव,नईम खान,भारत भूषण पाली,अरशद खान,खिज़र महबूब खान, इमरान खान, सूर्य प्रकाश,आरिफ खान, नेहाल खान, रवि प्रकाश पांडे, सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद है।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

वन विभाग पेेड़ों के अवैध कटान पर रोक लगाए

वन विभाग पेेड़ों के अवैध कटान पर रोक लगाए बिल्सी। मंगलवार को अरिहन्त वृक्षारोपण समिति …

error: Content is protected !!