Breaking News

यूपी एनसीसी फुटबाल चैंपियनशिप का बरेली के सिर पर सजा ताज

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप फुटबाल चैंपियनशिप के जबर्दस्त मुकाबले में बरेली ने वाराणसी-ए की टीम को 1-0 से किया पराजित, चैंपियनशिप में एनसीसी के 11 ग्रुपों- प्रयागराज, अलीगढ़, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, लखनऊ, आगरा और वाराणसी- फर्स्ट/सेकेंड की टीमों के बीच लीग कम नॉकआउट की तर्ज पर इन मुकाबलों का 19 अक्टूबर को हुआ था शंखनाद

मुरादाबाद। यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप फुटबाल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बरेली और वाराणसी-ए के बीच कांटे का रहा। अंततः बरेली की टीम 1-0 से वाराणसी-ए से चैंपियन ट्राफी छीन ली। प्रारम्भ से ही दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावी रहीं। नतीजतन फर्स्ट हॉफ तक कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी, लेकिन सेकेंड हॉफ के 60वें मिनट पर बरेली की ओर से अर्नव श्रीवास्तव ने गोल दागकर मैच को रोमांचक बना दिया, लेकिन वाराणसी-ए की टीम अंत तक एक भी गोल नहीं दाग सकी। इससे पूर्व बरेली की टीम ने टॉस जीता और कोर्ट चुना। फर्स्ट हॉफ में बरेली की ओर से गोल कीपर विवेक पाठक बेहद आक्रामक और प्रिंयाशु जबर्दस्त डिफेंसर की भूमिका में नज़र आए। वाराणसी-ए की ओर से विशाल और नीरज गिरी ने उम्दा अटैकिंग की। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के तौर पर टीएमयू के वीसी प्रो. वीके जैन, ग्रुप कमांडर, बरेली कर्नल एसएस गुलेरिया आदि मेहमानों को एनसीसी कैडेट्स ने सलामी दी। इन मेहमानों ने विजेता टीम बरेली को चैंपियन ट्राफी, जबकि उपविजेता टीम वाराणसी-ए को रनर अप शील्ड के अलावा शेष सभी खिलाड़ियों को मेडल से नवाजा। प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल करने का खिताब कानपुर के सुधांशु कुमार, बेस्ट गोलकीपर का खिताब वाराणसी-ए के आदर्श कुमार और बेस्ट डिफेंडर का खिताब बरेली के प्रियांशु कुमार ने नाम रहा। गोरखपुर के आनन्द को बेस्ट स्ट्राइकर के टाइटल से नवाजा गया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद शर्मा, कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्रिंसिपल प्रो. मनु मिश्रा की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रही। रेफरी के तौर पर मो. नासिर कमाल, सीनियर रेफरी निशिता, सानिया सलीम, माधुरी देवी की भूमिका रही।
उल्लेखनीय है, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कैंपस में यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप फुटबाल चैंपियनशिप में एनसीसी के 11 ग्रुपों- प्रयागराज, अलीगढ़, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, लखनऊ, आगरा और वाराणसी- फर्स्ट/सेकेड की टीमों के बीच लीग कम नॉकआउट की तर्ज पर ये मुकाबले 19 अक्टूबर से प्रारम्भ हो गए थे। पूरी चैंपियनशिप लेफ्टिनेंट कर्नल आनन्द शर्मा की देखरेख में हुई। दूसरी ओर 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए कैडट्स को टीएमयू में 10 दिनी एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में सघन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुल 500 में से 325 कैडेट्स, जबकि 175 फुटबाल के खिलाड़ी शामिल हैं।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

तमंचे के साथ एक गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण …

error: Content is protected !!