Homeलखनऊइंदिरा नगर के सेक्टर 22 में पीने का आ रहा बदबूदार पानी,...

इंदिरा नगर के सेक्टर 22 में पीने का आ रहा बदबूदार पानी, लोगों में भड़का आक्रोश

जलकल विभाग को कई बार सूचित करने के बावजूद भी समस्या जस की तस, दूषित पानी से गंभीर संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा, संबंधित समस्या से अधिकारियों को कराया गया अवगत :पार्षद

लखनऊ। इंदिरानगर के सेक्टर 22 में घरों में पीने के लिए बदबूदार पानी आ रहा है। जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान होने के साथ हताश भी हैं। स्वच्छ पानी के लिए लोग तरस गए हैं। स्थानीय नागरिकों ने जलकल विभाग जोन 7 के अधिशासी अभियंता को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो पाई है। यहां के लोगों ने बताया कि पीने के पानी में इतनी बदबू आती है कि जिस बर्तन में पानी भर लिया जाता है उसमें भी काफी बदबू फैल जाती है।
भयंकर समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय पार्षद से भी लोगों ने मुलाकात कर अपनी समस्या के बारे में अवगत कराया। इस पूरे मामले में स्थानीय पार्षद सुरेन्द्र वाल्मीकि ने बताया कि पीने के पानी की समस्या वास्तव में गंभीर है इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बातचीत भी की गई है। उन्होंने बताया कि यह समस्या कई महीनों से इस क्षेत्र में है। इसी के चलते उन्होंने नागरिकों की सुविधा के लिए समरसेबल भी लगवाया है। पार्षद सुरेन्द्र ने बताया कि अधिशासी अभियंता से कहा गया है कि वह इसको जल्द से जल्द ठीक करें। यदि समस्या पकड़ में नहीं आती है तो पूरी पाईप लाईन ही बदल कर दूसरी डाली जाये जिससे नागरिकों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध हो सके।
सेक्टर 22 के लोगों ने बताया कि दूषित पानी से कई घरों में लोग बीमार भी हो रहे हैं। रंजीत सिंह और केपी सिंह ने बताया कि एक एक सप्ताह में पानी जो सप्लाई में घरों को जाता है वह बिल्कुल भी पीने वाला नहीं होता। उस पानी से कपड़े भी नहीं धोए जा सकते क्योंकि बदबू जो आती है।
नागरिक जमुना प्रसाद वर्मा ने बताया कि कई कई बार कहने पर विभाग की तरफ से कर्मचारी आते तो अवश्य हैं लेकिन वह समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं। लोगों में इस गंभीर समस्या के चलते काफी मायूसी है एक तरफ डेंगू जैसी बीमारी पूरे शहर में चल ही रही है और उसपर इस दूषित जल से किसी भी समय संक्रामक रोग पनप सकने का खतरा भी मंडरा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समय दीपावली का त्योहार भी है लेकिन इस समस्या के चलते यहां के नागरिकों में त्योहार के प्रति कोई उत्साह नहीं है। स्थानीय नीलू यादव ने बताया कि बहुत सारे लोग इधर उधर से पीने का पानी भर भर कर लाते है कुछ लोग पार्क में पार्षद द्वारा लगाए गए समरसेबल से पानी भर कर लाते हैं।
बहरहाल इस गंभीर समस्या के चलते यहां के लोगों में गुस्सा भी देखा जा रहा है। आज कालोनी के नागरिकों ने फिर एक पत्र जलकल विभाग जोन 7 को सौंपा। नाराज़ लोगों ने कहा कि यदि जल्दी ही सुनवाई नहीं होती है तो सभी नगर विकास मंत्री के आवास पर जाकर फरियाद करेंगे। अब देखना यह है कि संबंधित विभाग के आला अफसरान इस गंभीर समस्या को लेकर कब चेतेंगे और इस समस्या से नागरिकों को कब निजात मिलेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments