Homeलखनऊमंत्री नरेंद्र कश्यप ने किया दिव्य दीपावली मेले का शुभारंभ

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने किया दिव्य दीपावली मेले का शुभारंभ

दिव्यांगजनों को उनके कौशल के लिए मिल रहा है मंच – दिव्यांगजन मंत्री नरेंद्र कश्यप

लखनऊ। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आयोजित ‘दिव्य दीपावली मेला-2024’ का सहारागंज मॉल लखनऊ में शुभारंभ किया गया। मंत्री ने मेले में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और दिव्यांगजन बच्चों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर दिव्यांगजन मंत्री ने दिव्यांगजनों के उत्पादों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेलों का आयोजन दिव्यांगजनों को उनके कौशल के लिए एक मंच प्रदान करने में सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहलें समाज में दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में शामिल करने और उनके द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक होती हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि मेले में दिव्यांगजनों के आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों का समर्थन करना समाज की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उन्होंने समाज से आग्रह किया कि दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित वस्तुओं का उपयोग करें ताकि उन्हें आर्थिक रूप से प्रोत्साहन मिल सके।
दिव्य दीपावली मेला-2024 में दिव्यांगजन द्वारा तैयार की गई वस्तुओं की भव्य प्रदर्शनी रही। यह मेला दिव्यांगजनों के कौशल, सृजनशीलता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। लगभग 25 सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं ने इस मेले में अपने स्टाल लगाए, जिनमें रंग-बिरंगे दीपक, फैंसी मोमबत्तियां, कलश, फ्लावर पॉट, रंगोली, आरती की थालियां, तोरण, लटकन, विभिन्न प्रकार की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, गोबर व मिट्टी के दीये, जूट के झोले और टेडी वियर जैसी अनेक वस्तुएं प्रदर्शित की गईं। इन वस्त्रों और सजावटी सामान का प्रदर्शन न केवल उनकी रचनात्मकता का प्रमाण है बल्कि उनकी आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा, निदेशक भूपेंद्र एस. चौधरी और राज्य आयुक्त प्रो. हिमांशु शेखर झा सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments