Breaking News

उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ का चुनाव सम्पन्न

लखनऊ। उत्तर प्रदेष चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ, समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेष का प्रान्तीय द्विवार्शिक अधिवेषन एवं चुनाव सीताराम यादव की अध्यक्षता में समाज कल्याण निदेषालय प्राग नारायन रोड, लखनऊ के निदेषालय, समाज कल्याण सभागार में चुनाव अधिकारी राम राज दूबे, प्रदेष अध्यक्ष, उ0प्र0 चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महांसघ की देख-रेख में सर्व सम्मति से निर्विरोध सम्पन्न हुआ।
निर्वाचित पदाधिकारी को राम राज दूबे द्वरा षपथ दिलाई गयी, इस अवसर पर महासंघ के कार्यवाही अध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सुरेष सिंह यादव, प्रदेष महामंत्री, नवरीष पौल, उपाध्यक्ष महासंघ, माया देवी, उपाध्यक्षा महासंघ, वीर बहादुर, जी0सी0, प्रान्तीय मंत्री महासंघ, धर्मेन्द्र सिंह, वरिश्ठ उपाध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिशद, कुलदीप श्रीवास्तव, महामंत्री, मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिऐषन निदेषालय समाज कल्याण, मुकेष कुमार श्रीवास्तव एवं मुकेष जोषी, पूर्व महामंत्री, समाज मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिऐषन निदेषालय समाज कल्याण आदि सम्मानित अतिथिगण उपस्थिति रहे, इस अवसर पर श्रीनिवास द्विवेदी, उपनिदेषक, निदेषालय समाज कल्याण, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

26 को मनाया जाएगा खाटू श्याम मंदिर का महोत्सव

26 को मनाया जाएगा खाटू श्याम मंदिर का महोत्सव बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा …

error: Content is protected !!