Breaking News

शानदार प्रस्तुति के लिए मेधावियों का हुआ सम्मान

शेम्फोर्ड स्कूल में भव्य बेबी शो का हुआ आयोजन

लखनऊ/सुल्तानपुर। शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल सुल्तानपुर में एक भव्य बेबी शो का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा और विशिष्ट अतिथि डॉ. डी.एस. मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई।इस आयोजन में विद्यालय के टॉडलर से लेकर कक्षा 3 तक के छात्रों ने रैंप वॉक, सोलो डांस और ग्रुप डांस के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों के उत्साह और आत्मविश्वास ने सभी का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि सोमेन बर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “बच्चों के हुनर को इस प्रकार मंच प्रदान करना उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
वहीं, विशिष्ट अतिथि डॉ. डी.एस.मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन बच्चों और अभिभावकों के बीच एक भावनात्मक और आनंदमय जुड़ाव का उदाहरण है।”पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन उन्हें उनके बचपन के स्कूल के दिनों की याद दिला गया। उन्होंने प्राचार्य से आग्रह किया कि कार्यक्रम की सभी तस्वीरें उन्हें उपलब्ध कराई जाएं, इसको वह संजोकर अपने पास रखेंगे।
शेम्फोर्ड स्कूल का यह आयोजन यह सिद्ध करता है कि “ईस्ट आर वेस्ट, शेम्फोर्ड स्कूल इज़ द बेस्ट।”विद्यालय के प्रबंधक रंजीत सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और उनसे अनुरोध किया कि बच्चों की शिक्षा को और उत्कृष्ट बनाने के लिए आप लगातार अपने सुझाव प्रेषित करते रहे।प्राचार्य डॉ अजय कुमार तिवारी ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों तथा बच्चों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के मंगल कामना की।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

26 को मनाया जाएगा खाटू श्याम मंदिर का महोत्सव

26 को मनाया जाएगा खाटू श्याम मंदिर का महोत्सव बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा …

error: Content is protected !!