Homeबदायूंअटल जी की बनाई योजना पर निकली पदयात्रा - राजीव कुमार गुप्ता

अटल जी की बनाई योजना पर निकली पदयात्रा – राजीव कुमार गुप्ता

अटल जी के सपने हो रहे साकार – डीपी भारती

बदायूं। भारतीय जनता पार्टी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई की जन्म शताब्दी समारोह बड़े हर्ष और उल्लास से मनाई गई। जनपद के सभी बूथों पर जगह जगह अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि व गोष्ठी आयोजित की गई।
जनपद बदायूं में 30 स्थानों पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित सड़कों पर पदयात्रा निकाली गई।
भाजपा कार्यालय पर अटल जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री डीपी भारती, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने किया।
मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री डीपी भारती ने कहा अटल बिहारी बाजपेई के द्वारा रोपित बीज, एक वटवृक्ष बनकर राष्ट्र सेवा की नव पीढ़ी को रच रहा है। अटल जी की 100वीं जयंती, भारत में सुशासन के एक राष्ट्र पुरुष की जयंती है। हम सब इस अवसर पर, उनके सपनों को साकार करने के लिए मिलकर काम करें। हम एक ऐसे भारत का निर्माण करें, जो सुशासन, एकता और गति के अटल सिद्धांतों का प्रतीक हो। मुझे विश्वास है, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के सिखाए सिद्धांत ऐसे ही, हमें भारत को नव प्रगति और समृद्धि के पथ पर प्रशस्त करनें की प्रेरणा देते रहेंगे। अटल जी के सपने मोदी व योगी साकार कर रहे हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता सीएम ने कहा कि अटल जी ने अपने शासनकाल में सुशासन की नींव को मजबूती दी। अटल जी की पंक्तियां ‘आदमी को चाहिए कि वह जूझे, परिस्थितियों से लड़े, एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े’, ‘एक पांव धरती पर रखकर ही वामन भगवान ने आकाश-पाताल को जीता था, धऱती ही धारण करती है, कोई उस पर भार न बने, मिथ्या-अभिमान से न तने…’ यह पंक्तियां हमें प्रेरणा प्रदान करती हैं।
सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा सुशासन के लिए सुरक्षा का भाव आवश्यक है। यह जनसहभागिता के बिना संभव नहीं हो सकता। सुरक्षा का भाव घर के अंदर से पैदा करना होगा। यदि व्यक्ति घर के अंदर सुरक्षित है तो सामुदायिक रूप से सुरक्षा का भाव स्वतस्फूर्ति भाव के साथ पैदा होता हुआ दिखाई देगा। अपराध-अपराधियों, भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के लिए सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है।
पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक ने कहा अटल जी से बहुत सारे संस्मरण जुड़े हैं। अटल जी कई बार बदायूं आए, मेरा उनसे बहुत अच्छा परिचय था। अटल जी सदैव बेबाकी से बोलते थे और राष्ट्र प्रथम को लेकर कार्य करते थे।
इस मौके पर पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, शैलेंद्र मोहन शर्मा, बुधपाल सिंह, हरिओम पाराशरी, राणाप्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन दीपमाला गोयल, मनोज कृष्ण गुप्ता, सोवरन राजपूत, गौरव गुप्ता, वीरेन्द्र राजपूत, ओमप्रकाश सागर, एमपी सिंह राजपूत, महेश राठौर, वेदप्रकाश राठौर, नेकपाल कश्यप, जोगेंद्र पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments