Breaking News

तीन दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

बदायूँ। उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत युवा कल्याण विभाग ,बदायूं के तत्वाधान में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम बहेड़ी, बदायूं में  किया गया। जिसके अंतर्गत पहले दिन एथलेटिक्स एवं कबड्डी (बालक एवं बालिका) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव के कर कमलो द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा विजेता खिलाडियों को प्रमाण पत्र एवम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया तथा राष्ट्रीय स्तर पर जिला बदायूं का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया एवम शपथ भी दिलाई तथा युवा कल्याण विभाग, बदायूं द्वारा ग्रामीण आंचल से प्रतिभाएं खोज कर लाने हेतु भूरी भूरी प्रशंसा की।
प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ (सब जूनियर वर्ग) पुरुष में प्रथम स्थान राधेश्याम  800 मी दौड़ में रामू पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवम 100 मीटर दौड़ (सब जूनियर वर्ग) महिला में प्रथम स्थान काजल ने तथा 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान दीक्षा ने प्राप्त किया। लंबी कूद में प्रथम स्थान अनामिका ने 100 मीटर दौड़ (जूनियर वर्ग) पुरुष में प्रथम स्थान राहुल यादव ने 400 मीटर दौड़ने प्रथम स्थान रामदेव ने प्राप्त किया 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान विपिन यादव ने प्राप्त किया।
100 मीटर दौड़ (सीनियर वर्ग) में प्रथम स्थान मोनू यादव ने प्राप्त किया ।जबकि 100 मीटर दौड़ में (सीनियर वर्ग) महिला प्रथम स्थान अंजली यादव ने प्राप्त किया। कबड्डी सब जूनियर वर्ग महिला में प्रथम स्थान उसावा ब्लॉक द्वितीय स्थान मियांऊ ब्लॉक ने प्राप्त किया। कबड्डी में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान आसफपुर ब्लाक ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन पवन शंखधार ने किया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा कल्याण अधिकारी की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अमित रिछारिया एवम समस्त विकास खंड के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवम जिला खेल पीटीआई श्री राम दास यादव ,पीटीआई ज्योति सक्सेना ,पीटीआई रामऔतार,सत्यवीर यादव कंचन आदि कब्बड्डी एवम एथलेटिक्स के जिला सचिव मधुकर मिश्रा एवं परवेज गाजी उपस्थित रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 लोगों की मौत तीन लोग घायल हो गए,

ब्रेकिंग बदायूं तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 लोगों की मौत तीन लोग घायल …

error: Content is protected !!