मुरादाबाद।
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, अमरोहा की राष्ट्रीय सेवा योजना -एनएसएस इकाई ने वायु प्रदूषण और उससे जुड़े स्वास्थ्य खतरों के प्रति ग्राम फत्तेहपुर विश्नोई में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। एनएसएस स्वयं सेवकों ने लघु नाटिका- भूमिका के जरिए वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों और बचाव के उपायों को रोचक तरीके से ग्रामीणों को समझाया। स्टुडेंट्स ने बताया, वाहनों से निकलने वाला धुआं, पराली जलाना, प्लास्टिक के उपयोग और जलने से उत्पन्न जहरीली गैसें वायु प्रदूषण के मुख्य कारण हैं। इनसे श्वसन रोग, फेफड़ों का संक्रमण, हृदय रोग और बच्चों में विकास संबंधी समस्याएं होती हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। कचरे को जलाने की बजाए उसका सही तरीके से निपटान करना होगा। सार्वजनिक परिवहन और साइकिल का अधिक उपयोग करना के साथ-साथ पर्यावरण-अनुकूल ईंधन को अपनाना होगा।
एनएसएस स्वयं सेवकों के विलेज रवाना होने से पूर्व नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. श्योली सेन ने कहा, स्वयं सेवक केवल समाज सेवा नहीं करते, बल्कि समाज में बदलाव की प्रेरक शक्ति बनते हैं। यह कार्यक्रम स्टुडेंट्स को केवल ग्रामीणों को शिक्षित करने का अवसर नहीं देगा, बल्कि सामुदायिक सेवा के महत्व समझने का भी अवसर देगा ग्राम प्रधान श्री राहुल विश्नोई ने कहा, इस तरह के कार्यक्रम न केवल लोगों को जागरूक करते हैं, बल्कि उन्हें अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार भी बनाते हैं। कार्यक्रम में डॉ. वरुण तोषनीवाल, समन्वयक श्री मुकुल कुमार के संग-संग एएनएम फर्स्ट एंड सेकेंड ईयर छात्राएं- आरती देवी, हिमानी चौहान, ज्योति कुमारी, सुनीता शर्मा, प्रीति चौधरी, आकांक्षा पाल, मोनिका रानी, महक मौर्य आदि मौजूद रहीं।
Check Also
अतेन्द्र विक्रम सिंह उर्फ अंकित भैया ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
उसहैत क्षेत्र के गांव कटरा सआदतगंज में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर …