Breaking News

टीएमयू के नेशनल वेबिनार में एआई, आईओटी पर मंथन

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग- एफओई, मुरादाबाद की ओर से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लेटेस्ट ट्रेंड्स पर राष्ट्रीय वेबिनार में आईआईटी, रुड़की के एमेरिटसफेलो एवम् यूटीयू, उत्तराखंड के पूर्व कुलपति प्रो. (डॉ.) पीके गर्ग ने बतौर मुख्य वक्ता उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे- एआई, आईओटी, और ऊर्जा-संग्रहण पर विस्तार से चर्चा की। एसएलआईईटी, लोंगोवाल के प्रो. (डॉ.) सुरिता मैनी ने ट्रांस-ह्यूमनिज्म और पहनने योग्य सेंसर तकनीकों की व्याख्या की। आईआईटी, बीएचयू के डॉ. श्याम कमल ने पीआईडी नियंत्रकों और स्लाइडिंग मोड कंट्रोल- एसएमसी पर चर्चा की। वीआईटी-एपी यूनिवर्सिटी, अमरावती के डॉ. एम. कृष्णा सामी ने ऊर्जा-संग्रहण तकनीकों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के एकीकरण पर जोर दिया। वेबिनार में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी दिए गए।
फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नई प्रौद्योगिकियों और प्रवृत्तियों के बारे में प्रोत्साहित किया। इससे पूर्व ईसीई की एचओडी डॉ. अलका वर्मा ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय वेबिनार के महत्व पर प्रकाश डाला। अंत में वेबिनार संयोजक श्री राहुल विश्नोई ने वोट ऑफ थैंक्स दिया। कार्यक्रम डॉ. विभोर कुमार भारद्वाज, श्री प्रशांत कुमार, श्री नीरज कौशिक के संग-संग स्टुडेंट्स ललित कश्यप, अर्पित जैन, नवजोत, विवेक कुमार सिंह, अभिषेक जैन आदि समेत 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। संचालन स्टुडेंट खुशबू खन्ना ने किया।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

अतेन्द्र विक्रम सिंह उर्फ अंकित भैया ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

उसहैत क्षेत्र के गांव कटरा सआदतगंज में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर …

error: Content is protected !!