Breaking News

भव्य रूप से होगा उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन, प्रशासन ने तैयार की रूपरेखा

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव में कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आगामी 24 जनवरी को आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन की तैयारी के संबंध में आहुत बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को भव्य रूप से उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन कराने के लिए कहा। उन्होंने 25 जनवरी को मतदाता दिवस व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के आयोजन के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योग विभाग की योजना से प्राप्त ई-रिक्शा की रैली को 24 जनवरी उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को शासन स्तर से निर्धारित दायित्वों का सफलतापूर्वक निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश 2025 के आयोजन की थीम विकास विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इसी थीम पर निर्धारित कार्यक्रमों जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, रोड शो व संगोष्ठी आदि का आयोजन कराने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य की स्थापना 24 जनवरी 1950 को हुई थी। इस दिन प्रदेश का नाम संयुक्त प्रांत से बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया था। वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के स्थापना को भव्यपूर्ण ढंग से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने 24 जनवरी से 26 जनवरी तक त्रिदिवसीय आयोजन सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा जन सहभागिता के सहयोग से मनाए जाने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि डायट ऑडिटोरियम में 25 जनवरी को मतदाता दिवस का आयोजन गौरवपूर्ण ढंग से किया जाए। इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाए। वही उन्होंने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन के संदर्भ में भी दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 वैभव शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई बदायूँ: 16 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि …

error: Content is protected !!