Breaking News

संगोष्ठि का आयोजन विद्यार्थियों को क्षयरोग के प्रति जागरुक

टीबी मरीज के लिए सरकार ने की मुफ्त इलाज की व्यवस्था, पोषण के लिए प्रतिमाह देती धनराशि

बदायूँ। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय सघन क्षय रोग खोज अभियान पूरे उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को भगवान परुशुराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नेकपुर बदायूं में जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से छात्रों के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठि में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विनेश कुमार ने 24 मार्च तक चलने वाले सघन क्षय रोग खोज अभियान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने टी.बी. के लक्षण, जाँच, उपचार एवं बचाव के बारे में बताया। सभी छात्र एवं छात्राओं से अपील की गयी कि उनके घर आशा एवं आंगनवाड़ी की टीम पहुंचेगी वह 60 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों, एचआईवी, मधुमेह, 5 साल के पुराने टी.बी. के मरीज एवं उनके संपर्क में रहने वाले व्यक्ति, सीने में दर्द, लगातार बुखार रहना, 15 दिन से लगातार खांसी,बलगम में खून आना, वजन कम होना, लगातार पेट ख़राब रहना, एवं गर्दन एवं बगल में गांठ, एवं लगातार थकान रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी एकत्र करके उनकी बलगम की जाँच एवं एक्स रे कराएंगी।
उन्होंने बताया कि यदि किसी में टी.बी. की बीमारी निकलती है तो उसका सरकार मुफ्त में इलाज कराएंगी एवं मुफ्त इलाज के साथ साथ अच्छे पोषण युक्त खाने हेतु 1000 रुपये महीने भी डीबीटी के माध्यम से सभी मरीजों के खाते में भारत सरकार भेजेगी। यह धनराशि जितने महीने टी बी की बीमारी का इलाज चलेगा तब तक हर माह मिलती रहेगी। संगोष्ठी में प्रधानाचार्य बृजेश कुमार शर्मा, चीफ प्रॉक्टर के एल गुप्ता, संदीप राजपूत, सुदेश सक्सेना उपस्थित रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई बदायूँ: 16 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि …

error: Content is protected !!