Breaking News

मानव श्रंखला बनाकर यातायात सुरक्षा के लिए किया जागरुक

बदायूँ। 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है इसके अन्तर्गत गुरुवार को नेताजी सुभाष चन्द्र की जयन्ती के अवसर पर जनपद बदायूँ में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए एक मानव श्रंखला का निर्माण किया गया तथा मानव श्रंखला में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं के अलावा अन्य लोगों को भी सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी।
उल्लेखनीय है कि सड़क दुर्घटना में 18 से 35 वर्ष की आयु के 51 प्रतिशत से अधिक युवाओं की मृत्यु हो रही है, इसके साथ ही दोपहिया वाहन चालक भी सड़क दुर्घटना में सर्वाधिक मृत्यु का शिकार हो रहे है, ऐसी दशा में छात्र-छात्राओं तथा युवाओं को जागरूक किया जाना नितांत आवश्यक है। इसके दृष्टिगत शासन के निर्देश पर यह आयोजन पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया जिसमें जिले के लगभग 20 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अन्य लोग मिलाकर लगभग 3000 लोगों प्रतिभाग किया। कार्यकम भामाशाह चौराहा से लेकर दातागंज चुंगी (तिराहा) के बीच आयोजित किया गया, जिसमें भामाशाह चौराहा, इन्दिरा चौक तथा दातागंज तिराहा पर शपथ कार्यकम के लिए मंच स्थापित किये गये। भामाशाह चौराहा पर जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा, इन्दिरा चौक पर अपर जिलाधिकारी (वि० एवं रा०) वैभव शर्मा तथा दातागंज तिराहा पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार द्वारा शपथ दिलायी गयी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा० ब्रजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अरूण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा, क्षेत्राधिकारी (नगर) शक्ति सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अम्ब्रीश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राम वचन, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार एवं अन्य अधिकारीगण तथा इसके अतिरिक्त बस यूनियन अध्यक्ष ओमकार सिंह तथा शिवस्वरूप गुप्ता व्यापार मंडल की ओर से इत्यादि लोग शामिल हुए।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई

डीएम के स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई बदायूँ: 16 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि …

error: Content is protected !!